
हरियाणा के यमुनानगर का कुख्यात गैंगस्टर नोनी राणा आखिरकार अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा नोनी, वहीं से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में फायरिंग, हत्या और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था।

गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही यमुनानगर पुलिस ने नोनी राणा गैंग के दो शूटरों को पकड़कर एक बड़ा खुलासा किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे विदेश में बैठे नोनी राणा और मोनू गुर्जर के लिए काम करते हैं। गैंग व्यापारियों को फोन कर लाखों की फिरौती मांगता है, और पैसे न मिलने पर फायरिंग या जान से मारने की धमकी देता है।नोनी राणा को अमेरिकी एजेंसियों ने अमेरिका–कनाडा की नियाग्रा बॉर्डर पर पकड़ा, जब वह कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा बलों ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
नोनी राणा उर्फ सूर्य प्रताप, यमुनानगर का रहने वाला और लारेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह कुख्यात अपराधी काला राणा का छोटा भाई है। दोनों भाई मिलकर हरियाणा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हत्या, रंगदारी और गैंगवार में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। नोनी काफी समय से फरार था और अमेरिका में छिपकर गैंग की गतिविधियां संभाल रहा था। दिल्ली में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामलों में वारंट जारी है। उसका राइट-हैंड रोहित वोहरा पहले ही गुरुग्राम STF के एनकाउंटर में मारा जा चुका है।




