यमुनानगर के पाबनी के गांव शेखपुरा में की सड़क बंद

0
6
मिट्टी डालकर कि सड़क बंद

यमुनानगर के पाबनी के गांव शेखपुरा में गांव के एक व्यक्ति ने सड़क पर रात में मिट्टी डालकर सड़क को किया बंद गांव के लोग और गांव के सरपंच पहुंचे बिलासपुर SDM के पास शिकायत लेकर।

सड़क पर आने जाने वाले हो रहे बहुत परेशान। स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी। गांव वालों का कहना है कि पिछले कई सालों से ये सड़क चल रही है और पंचायत द्वारा इसको कई बार बनाया भी गया है लेकिन अब एक व्यक्ति ने मिट्टी डालकर इस सड़क को बंद कर दिया।

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के पूरी वीडियो देखें।👇👇

गली में मिट्टी डालकर रास्ता किया बंद ।