यमुनानगर में शादी के बाद हेलीकॉप्टर में लेकर आया दुल्हन को दूल्हा

0
4
हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

यमुनानगर जिले के टापू कमालपुर गांव में उस समय खुशी का माहौल छा गया, जब गांव में पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची। आसमान से दुल्हन का आगमन देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर कोई अपने मोबाइल फोन से इस पल को कैद करने में जुट गया।

गंगाली छुट मलपुर की नैना का विवाह टापू कमालपुर के दिलीप सिंह राणा के पुत्र पृथ्वी सिंह राणा से हुआ। दूल्हा पृथ्वी सिंह ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए न घोड़ी-रथ चुना और न ही लग्जरी कार, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर बुक कर लिया। सोमवार को हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरा, तालियों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा।

दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करती महिलाएं

इस दौरान कोई भी दुर्घटना न हो इसीलिए मौके पर पुलिस प्रशासन और फायरब्रिगेड तैनात रहे और भीड़ को हेलीकॉप्टर से दूर रखा। खेतों में से हेलीकॉप्टर के जाने के बाद सबको आगे जाने दिया। और हेलीकॉप्टर में से दूल्हा दुल्हन को नीचे उतारकर दूर लाने के लिए भी टिम लगाई गई।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇👇

हेलीकॉप्टर से दूल्हा लेकर आया दुल्हन