यमुनानगर : ट्विन सिटी में हरे पेड़ों पर बेखौफ कुल्हाड़ी चल रही है। हालांकि रोकथाम के लिए निगम की ओर से योजनाएं बनती हैं, लेकिन फाइलों तक ही सीमित रहती हैं। गत दिनों जहां संतपुरा रोड पर हरे पेड़ों को काट दिया गया था, वहीं अब माडल टाउन में कुमार माल के सामने पेड़ को ठूंठ कर दिया गया। शहर को हरा भरा करने का बीड़ा उठाने वाली हरियाणा एन्वायरनमेंट सोसाइटी ने इस पर एतराज जताया है। साथ ही हरे पेड़ों को काटे जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आरोप है गत दिनों सामने आए इस तरह के मामलों में भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई है।
निगम अधिकारी लें संज्ञान :
नहीं होती कार्रवाई :
हरे पेड़ काटे जाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से दो से पांच हजार रुपये जुर्माना करने का निर्णय लिया गया था। यह भी हवा हवाई साबित हुआ है। चर्चा यह भी है कि निगम कर्मचारियों से मिलीभगत कर हरे पेड़ काटने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। इस मामले को लेकर एचईएस की ओर से डीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई