प्रताप नगर : जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे पर गांव अराईयांवाला के पास गति से आ रही कार ने बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। जिसमें 50 वर्षीय काका राम की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घयल हो गई। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। जिससे दुकान का दरवाजा व दीवार टूट गई। हिमाचल प्रदेश के पालियो निवासी काका राम अपनी पत्नी सोनिया के साथ बाइक परगांव अराईयांवाला में ससुराल में आ रहा था। जब वह गांव के पास पहुंचा, तो गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अराईयांवाला निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसका जीजा काका राम कालाआंब में फैक्ट्री में कार्य करता था। रविवार को छुट्टी के चलते वह यहां मिलने के लिए आ रहा था। हादसे में जीजा काका राम की मौत हो गई। जबकि बहन सोनिया की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पीजीआइ रेफर किया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में 10 से 15 फुट तक उछलते हुए सड़क पर गिरे। अनियंत्रित कार सड़क किनारे अमन कुमार की दुकान की रेलिग तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। जिससे अमन की पत्नी भी चोटिल हो गई। हादसे के बाद आरोपित कार चालक फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। सहयोगी, रादौर : एसके मार्ग पर गांव जुब्बल के पास दो कारों की भिडंत में छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जगाधरी निवासी पवन कुमार अपने परिवार के साथ झज्जर गया हुआ था। वहां से वह रविवार को वापस लौट रहा था। जब वह कार में गांव जुब्बल के पास पहुंचे, तो उनकी कार का टायर अचानक फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार में बैठा छह वर्षीय नमन बेसुध हो गया। जिसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया।