यमुनानगर : रोडवेज विभाग भी अप टू डेट होने जा रहा है। रोडवेज की बसों में अब ईटीएम (इलेक्ट्रानिक टिकटिग मशीन ) से टिकटें कटेंगी। जल्दी ही जिले में मशीनें पहुंच जाएंगी। विभाग अनुसार मई माह से ई-टिकट प्रणाली शुरू होने की संभावना है। इसका फायदा न केवल रोडवेज विभाग, बल्कि यात्रियों को भी होगा। इससे रोडवेज के परिचालकों को भी पंच लगाकर टिकट काटने से छुटकारा मिलेगा। परिचालकों को ईटीएम दी जाएगी। वर्तमान में रोडवेज के परिचालक बैग में प्रिट किए टिकट रखते हैं। टिकटों पर तारीख के हिसाब से पंच लगाकर यात्रियों को दिए जाते हैं। यात्रियों के पास भी अलग अलग राशि के कई टिकट हो जाते हैं। यदि किसी के पास से इनमें से एक टिकट खो जाए, तो उसे परेशानी होती है। अब ऐसा नहीं होगा। किराया के हिसाब से ईटीएम से एक ही टिकट निकलेगा। जिले की बात करें तो रोडवेज के बेड़े में 135 बसें आन रूट है। विभाग के सभी परिचालकों को ईटीएम दी जाएगी। आनलाइन कर सकेंगे भुगतान :
बसों में लगाए जाएंगे कैमरे :
रोडवेज की बसों में ई-टिकट प्रणाली के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों का रिकार्ड रहेगा। वहीं हर प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। जिससे अपराध का लगाम लगेगी। इसका यात्रियों को फायदा होगा। सभी को इस योजना का लाभ होगा :
ई-टिकट प्रणाली का मई माह में संचालन होने की संभावना है। इससे विभागीय कर्मचारियों के साथ यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
बालक राम, जीएम रोडवेज