बढ़ रहे अपराध को लेकर कानून व्यवस्था के खिलाफ मुखर हुए लोग

यमुनानगर : जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर अब लोग कानून व्यवस्था के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। वीरवार को कांग्रेस विधायक डा. बीएल सैनी कार्यकर्ताओं के साथ डीसी पार्थ गुप्ता से मिले। वहीं प्लाईवुड व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी एसपी कमलदीप गोयल से मिले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में गुंडाराज कायम है। दिन हो या रात अपराधी वारदात कर रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

यमुनानगर गुरुद्वारा संतपुरा मे 21-22 मई सिमरन साधना समागम का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.

कांग्रेसियों ने दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि दस दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी, तो आंदोलन किया जाएगा। 17 मई को महाराणा प्रताप चौक के पास पुराना हमीदा निवासी श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एचडीएफसी बैंक में बंसल ट्रेडिग का 50 लाख नौ हजार रुपये जमा कराने के लिए आया था। बदमाश उससे 50 लाख नौ हजार रुपये भी लूटकर ले गए। इस वारदात की गूंज पूरे जिले में गूंजी। कानून व्यवस्था को लोगों ने खूब कोसा। यहां तक कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए मंत्री डा. कमल गुप्ता के सामने भी बढ़ते अपराध का मुद्दा रखा गया। इस घटना के बाद से ही लोगों में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रोष बना हुआ है। कान खोलो आंदोलन करेंगे शुरू : विधायक सैनी

रादौर से विधायक डा. बीएल सैनी कार्यकर्ताओं के साथ वीरवार को डीसी से मिले। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है। दिनदहाड़े वारदात हो रही है। पुलिस व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है। अपराधी पुलिस पर हावी हो रहे हैं। इससे लोग दहशत में है। प्रशासन को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दस दिन में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता कान खोलो आंदोलन शुरू करेंगे।
कर्मचारी मोटा अमाउंट लेकर चलने से कर रहे इंकार :
प्लाईवुड व्यापारी यमुनानगर जगाधरी प्लाईवुड एसोसिएशन के पदाधिकारी भी वीरवार को एसपी से मिले। उन्होंने ज्ञापन भी दिया। जिसमें कहा गया कि एचडीएफसी बैंक के पास लूट की वारदात से हर कोई दहशत में है। उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी भी मोटा अमाउंट लेकर बैंक जाने से इंकार कर रहे हैं। यह हमारे लिए भी बड़ी चुनौती है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना चाहिए। उनकी फैक्ट्रियां दूर दराज के क्षेत्रों में है। उन रास्तों पर सीसीटीवी होने चाहिए। इसके साथ ही पुलिस पेट्रोलिग भी बढ़नी चाहिए। एसपी कमलदीप गोयल ने उन्हें दस दिन का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रधान जेके बिहानी, अजय मानिकटाहला, अंकुर जैन, दीपक, विकास रेखान, उज्जवल अग्रवाल, हरिप्रकाश, मनोज जैन व पदम जैन भी मौजूद रहे।
बदमाशों की तलाश में खाक छान रही पुलिस :

लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले इन बदमाशों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग 13 टीमें लगी हुई हैं। कुछ टीमें उत्तर प्रदेश में खाक छान रही हैं, तो कुछ स्थानीय स्तर पर बदमाशों का सुराग तलाश रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कन्हैया चौक से रटौली रोड की तरफ को निकले। ऐसे में यह भी अंदेशा है कि इन बदमाशों को लोकल रास्तों की पूरी जानकारी है। ऐसे में इस वारदात में स्थानीय बदमाशों का भी हाथ हो सकता है। इसके लिए भी पुलिस की टीमें कसरत कर रही है।

अधिक कैश ले जाने पर पुलिस से करें संपर्क :

एसपी कमलदीप गोयल की ओर से बैंक से अधिक कैश निकालने व जमा करने पर पुलिस राइडरों की तैनाती की गई है। 23 पुलिस राइडर तैनात किए गए हैं। जो सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर 89300-67000 जारी किया गया है। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि वीरवार को सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के बैंक से सहायता के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर काल किया गया था। जिस पर तुरंत पुलिस राइडर को सहायता के लिए भेजा गया। आमजन से भी यही अपील है कि वह अधिक कैश होने पर पुलिस से सहायता लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *