रादौर : एक डिपो संचालक पर राशन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने सीएम विडो पर शिकायत दी है। आरोप है कि कई बार अधिकारियों के पास भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई भी इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहे । उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
19 लीटर घर की निकली शराब के साथ गिरफ्तार, शातिर आदमी ट्यूब में भरकर ला रहा था शराब
खेड़ा मोहल्ला निवासी पिकी ने शिकायत में कहा कि उसे गरीब रेखा के तहत डिपो से अनाज मिलता है, जिसमें आटा, चीनी आदि शामिल हैं। लेकिन डिपो होल्डर राशन राशन कार्ड पर मिलने वाले खाद्य सामग्री को हमें न देकर उसे ब्लैक कर देता है। ऐसा केवल मेरे साथ ही नहीं बल्कि काफी उपभोक्ताओं के साथ कर रहा है। जिस कारण गरीबों के लिए चलाई जा रही यह योजना जरूरतमंद के काम न आकर अधिकारियों व डिपो संचालकों की जेब भरने का कार्य कर रही है। जिस की जांच होनी चहिए। अगर वह इस बारे डिपो संचालक से बातचीत करते है तो वह झगड़ा करना शुरू कर देता है। उन्होंने मांग की है कि अगर बिना किसी सूचना के उपरोक्त डिपो होल्डर की जांच करवाई जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।