निकाय चुनाव:साढौरा निकाय चुनाव में हारी प्रत्याशियों ने मांगी बूथों की सीसीटीवी रिकाॅर्डिंग

साढौरा नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी रहीं विजयलक्ष्मी सेतिया, सीमा देवी, पूनम राणा, निशा अग्रवाल व बबली को मतदान के दौरान व उसके बाद ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने का संदेह है। उन्होंने इस बारे में बिलासपुर के एसडीएम को पत्र सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि उन्हें 19 जून शाम 6 बजे से लेकर मतगणना वाले दिन 22 जून सुबह 8 बजे तक की सीसीटीवी की रिकार्डिंग उपलब्ध करवाई जाए।

मछलियों को आटा डालते समय तालाब में डूबी महिला:​​​​​​​साढौरा में गगडवाला मंदिर के तालाब में मछलियाें काे आटा डालने गई महिला का पैर स्लिप हाेने से तालाब में डूब गई

साथ ही यह भी बताया जाए कि मतदान वाले दिन उनके चुनाव एजेंटों को लंच के समय बूथों से बाहर क्यों निकाल दिया गया था। उन्हें संदेह है कि इस दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की गई हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो जाएगा कि अंदर कौन गया और क्या हुआ। चुनाव में प्रत्याशी रहीं विजयलक्ष्मी सेतिया, सीमा देवी, पूनम राणा, निशा अग्रवाल व बबली का उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने का संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *