बारिश की वजह से एमटी करहेड़ा चौक पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा हो गया है। इससे दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोपहिया वाहन स्लिप हो रहे हैं। क्षेत्र निवासी जसविंद्र कुमार, विनोद, शेर सिंह, नरेश कुमार, सूरज, प्रवीन, रोहित, राकेश व सुमेर सिंह का कहना है कि एमटी करहेड़ा चौक पर करीब आधा किलोमीटर सड़क का टुकड़ा बिल्कुल टूटा हुआ है। यहां सड़क कच्चे गोहर की तरह लगती है।
चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी हरियाणा के इस शख्स ने, चांद पर जमीन की रजिस्ट्री व सारे कागजात देखें
सड़क पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा हो चुका है। बारिश होने पर स्थित और अधिक गंभीर हो जाती है। कीचड़ से गुजरने में दोपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है। दोपहिया वाहन चालक स्लिप होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रात के समय समस्या गंभीर रहती है। क्योंकि यह खनन एरिया है। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। वह कई बार प्रशासन से सड़क के इस टुकड़े को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने डीसी से समस्या के समाधान की मांग की है।