गांव रतनगढ़ के निकट रौनकपुर डेरा के पास करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। लाइनमैन संजय धीमान (30) संधाली का निवासी था। वह ठेकेदार के अंडर काम करता था। सूचना पर जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के आने पर शव ट्रंासफार्मर से नीचे उतारा। शव को सिविल अस्पताल रादौर लाया गया। यहां युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि इससे पहले भी गांव में ऐसा ही हादसा हुआ था।
उसमें भी बिजली कर्मचारी की मौत हो गई थी और इस संदर्भ में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख कर फीडर पर काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की थी, लेकिन अब फिर बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर निगम के एक्सईएन पवन नरूला व एसडीओ धर्मेद्र यादव भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने उनके समक्ष लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग रखी।
जिसपर अधिकारियों ने उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेजा गया। बता दें कि रौनकपुर डेरा पास न्यू करतारपुर ट्यूबवेल फीडर पर जंपर टूटे हुए थे। जैसे ही लाइनमैन संजय कुमार जंपर लगाने के लिए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ा तो करंट से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जब बिजली कर्मचारी फीडर की मरम्मत करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो अचानक से लाइन चालू हो गई। वहीं, जठलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। उनके बयान के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मेरे पास रादौर का अतिरक्ति प्रभार है। फोन के माध्यम से मुझे हादसे का पता चला। जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेद्र यादव, एसडीओ, बिजली निगम