लम्पी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जानवरों की दूसरे राज्य व अन्य जिलों से आवाजाही पर लगाई रोक: पुलिस अधीक्षक

यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने अपने पुलिस प्रवक्‍ता के माध्‍यम से जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर जिलाधीश यमुनानगर द्वारा पशुओं की आवाजाही पर रोक के संबंध में धारा 144 सीआरपीसी के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं में लम्पी त्वचा रोग बीमारी को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके मद्देनजर पशुओं की आवाजाही पर रूप से रोक लगा दी गई है।

यमुना नहर पर खड़ी कार से 24 किमी दूर मिला कारोबारी राजिद्र का शव, पुलिस जांच में जुटी:

उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि यमुनानगर में काफी संख्‍या में इस बीमारी के केस आ रहे हैं। जगह-जगह पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। पशुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य व एक जिला से दूसरे जिला में आवाजाही पर रोक लगाई गई है ताकि यह बीमारी फैल न सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कि लम्पी डिजीज संक्रमित गाय के संपर्क में आने से दूसरी गायों में फैल रही है. यह मक्खी, मच्छर या फिर जूं द्वारा खून चूसने के दौरान फैल सकती है। इसके अलावा दूषित गाय के सीधे संपर्क में आने से भी फैल सकती है। इसके कारण अब तक कई गायों की मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने इस बीमारी से बचाव के बारे में बताया कि संक्रमित पशुओं को अपने पालतू जानवरों से दूर रखें, मवेशियों के आसापास की जगहों को साफ करें, पालतू जानवर जहां रहते हैं वहां मच्छरों और मक्खियों को पनपने से रोकें,

बेटे की बहू को भतीजा जवाई भगा ले गया, बनारसी बहू घर से हुई गायब सास का रो कर बुरा हाल

और इस बीमारी से बचाव के लिए कोशिश करें कि अपने जानवरों को एक जगह से दूसरी जगह पर मत ले जाएं ताकि इस बीमारी पर शीघ्र नियंत्रण किया जा सके।https://youtu.be/er02OETrN7I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *