बारिश का असर:गर्मी से राहत, सड़कों व खेतों में जलभराव से आफत

0
4

दो दिन से चल रही बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं किसान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। सबसे ज्यादा बारिश जगाधरी एरिया में 78 एमएम हुई है। वीरवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार रात तक चलती रही। कई जगह तो धान की फसल जमीन पर गिर गई। यहां धान को काफी नुकसान होने का अनुमान है।

उधर, बारिश से शहर में जलभराव ने हालात खराब कर दिए। निचले एरिया में पानी भर गया। लोग परेशान रहे। शहर के बीच से गुजर रहे कैल कलानौर हाईवे पर हालात बदतर हो गए। इस रोड पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम कई बार करवट लेगा। अगले सप्ताह भी बारिश की संभावना बनी हुई है। जगाधरी में 78, बिलासपुर में 15, रादौर में 12, सरस्वतीनगर में 5, छछरौली में 26, साढौरा 60 व प्रतापनगर में 21 एमएम बारिश हुई।

(नोटः ये आंकड़े 15 सितंबर सुबह 8 से 16 सितंबर सुबह आठ बजे तक के हैं। शुक्रवार दिनभर भी बारिश होती रही जिसके आंकड़े शनिवार को जारी होंगे)