मोहड़ी पीएचसी में पशुओं का डेरा:2 विभागों के बीच फंसा बिल्डिंग हैंडओवर का मामला, लोगों को नहीं मिल पा रहा लाभ

 YAMUNANAGAR:क्षेत्र के मोहड़ी गांव में करीब तीन करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से बनी नई पीएचसी की बिल्डिंग पर पशुओं व नशेड़ियों का कब्जा है। नशेड़ियों ने यहां कई खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। दरवाजे उखाड़ दिए। बिल्डिंग परिसर घास-फूस व पशुओं के गोबर से सना पड़ा है। ग्रामीण बिल्डिंग के अंदर अपने पशुओं को खुला छोड़ गेट बंद कर चले जाते हैं। देखरेख के अभाव में बिल्डिंग खंडहर होती जा रही है। बिल्डिंग हैंडओवर का मामला स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी के बीच में फंसा हुआ है।

बिल्डिंग का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी ने किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया। बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन वह बिल्डिंग के पास से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार को हटाने व बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन देने की बात कह रहे हैं। जबकि यह दोनों कार्य स्वास्थ्य विभाग को खुद ही करने हैं।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह दोनों कार्य पीडब्ल्यूडी को करने हैं। कुछ छोटे-छोटे कार्य भी पेंडिंग हैं। जिसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र लिखा हुआ है। जब वह यह कार्य पीडब्ल्यूडी पूरा कर देगी, उसके बाद ही वे बिल्डिंग को अपने अधीन लेंगे।

बिल्डिंग के पास से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार को हटाने, बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन देने व कुछ छोटे छोटे कार्य पूरे करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा हुआ है। जब यह कार्य पूरे होंगे तो विभाग बिल्डिंग को अपने अधीन ले लेगा। जिसके बाद यहां स्टाफ की नियुक्ति करा दी जाएगी और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। -डॉ. विजय परमार, एसएमओ, रादौर

बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का जो भी कार्य था, वह उन्होंने पूरा कर दिया है। बिल्डिंग के पास से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार को हटाने के लिए उन्होंने एस्टिमेट बना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया हुआ है। एस्टिमेट की राशि स्वास्थ्य विभाग को ही पे करनी है। वहीं, बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन भी स्वास्थ्य विभाग को खुद ही लेना है। बिल्डिंग को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर करने के लिए वह कई बार पत्र लिख चुके हैं। -जसमेर सिंह, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *