हरियाणा के यमुनानगर में उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीसी रोहित हुड्डा को ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया और उनके समाधान की मांग की। इस दौरान पटाखा कारोबारियों के लिए स्टॉल लगाने, त्योहार के मौके पर ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने और पार्किंग आदि को लेकर समस्याएं डीसी को बताई गई।
व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने बताया कि डीसी से पटाखा व्यापारियों को ग्रीन आतिशबाज़ी बेचने और शहर वासियों को कुछ घंटे तक पटाखे चलाने की अनुमति की गुहार लगाई गई। डीसी ने कहा है कि सरकारी नियमों के अनुसारकिया जाएगा। जनता को ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी जाएगी।
बाजारों में वाहनों की भीड़ बढती जा रही है। जिस कारण ग्राहक बाजार से कम खरीदारी कर पा रहे है। मांग की गई की बडे मैदान को जैसे ओ .पी.जिन्दल पार्क स्टेडियम, ग्रे पैलिकन के पास का खाली मैदान, स्कूल कालेज के खाली मैदान आदि को त्योहारी पर्व पर अस्थाई पार्किंग बना कर बाहर से आने वाले लोगों के लिये अतिरिक्त व्यवस्था की जाये। पार्किंग दूर होने से अधिक से अधिक लोग बाजार में खरीदारी करने आ पायेंगे।
जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ सरकार को भी लाभ होगा और छोटे-छोटे स्टाल लगा कर बैठे हुये हजारों लोग भी लाभान्वित होंगे। संजय मित्तल ने कहा की व्यापारी भी वर्ष भर मे दीपावली पर्व पर ही सामान बेच कर कुछ आमदनी कर पाते है। सरकार सभी व्यापारियों को सहयोग करें और स्टॉल लगाने के लिए विशेष अनुमति देकर कर राहत प्रदान करे।