हरियाणा के यमुनानगर में तेज रफ्तार के कहर ने 19 साल की छात्रा की जान ले ली। तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री को इतनी तेज टक्कर मारी की बाइक कई फीट ऊपर हवा में उछल गई। लड़की की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक को पीछे से उड़ाने के बाद डिवाइडर से पार होती हुई गाड़ी दूसरी तरफ आ गई। वहीं, कार सवार मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर-12 रायपुर, यमुनानगर निवासी मंतशाह (19) पुत्री इनाम हसन DAV गर्ल्स कॉलेज में BA की छात्रा थी। रविवार सुबह वह कॉलेज से टूर पर मसूरी उत्तराखंड घूमने गई थी। वहां से लौटने के बाद देर रात मंतशाह ने पिता इनाम हसन को कॉलेज से जाने के लिए फोन किया था। पिता उसे लेने के लिए बाइक से कॉलेज पहुंचे थे। जैसे ही पिता-पुत्री बाइक से घर के लिए निकले, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंचकर पता चला भतीजी नहीं रही
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने पिता-पुत्री को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मंतशाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका के चाचा ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि भाई और भतीजी का एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन मौके पर पहुंचकर पता चला कि भतीजी अब इस दुनिया में नहीं है।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही यमुनानगर थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हादसे के स्पॉट का जायजा लिया। वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। जांच अधिकारी कुशल पाल राणा ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। कार द्वारा बाइक में तेज टक्कर मारी गई। जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है और उसके पिता घायल हैं। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।