हरियाणा के अंबाला में 23 वर्षीय युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। युवती HDFC बैंक में जॉब करती थी। सुबह पिता बैंक के लिए छोड़कर आया था। लेकिन ड्यूटी के बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी है।
गांव न्यौला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके पास 2 बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी HDFC बैंक रसुलपुर में जॉब करती थी। उसकी बेटी को वह कल बुधवार को सुबह 9.50 बजे बैंक में छोड़कर आया था।
बोली-ऑटो में आ रही हूं, मिली नहीं
उसकी बेटी ने उसे बताया कि मैं रसुलपुर से मटहेड़ी ऑटो में बैठ कर जा रही हूं। मुझे मटहेड़ी में मिल जाना। वह अपनी बेटी को लेने के लिए मटहेड़ी चला गया, लेकिन उसकी बेटी उसे वहां नहीं मिली। उसने ऑटो चालक से पूछा तो उसने बताया कि एक लड़की को ऑटो में रसुलपुर से मटहेड़ी तक लेकर आया था,वहां से युवती दोपहर करीब 12.35 बजे प्राइवेट बस में अंबाला जाने के लिए सवार हुई थी।
पुलिस ने केस दर्ज किया
लेकिन युवती वापस घर नहीं लौटी। बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर नग्गल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।