कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब कोरोनावायरस की चपेट में चिकित्सक भी आने लगे हैं। जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। अभी ट्रॉमा सेंटर के 5 चिकित्सक रिकवर होकर काम पर लौटे हैं। अब ट्रामा सेंटर के फिजीशियन डॉ नितिन गुप्ता कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसकी वजह से ओपीडी बंद पड़ी है। सोमवार को मरीजों को वापस लौटना पड़ा। इसकी एक वजह यह भी है कि जिले में एकमात्र फिजीशियन है।
ठंडक से लोग बुखार, जुकाम व खांसी रोग की चपेट में आ रहे हैं। रोजाना सिविल अस्पताल में 70 से 80 मरीज बुखार खांसी व जुकाम के पहुंचते हैं। जिस वजह से फिजिशियन की ओपीडी के बाहर ही सबसे अधिक मरीजों की भीड़ दिखाई पड़ती है।