आज एमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन द्वारा गाँव अजीजपुर में “16वा “रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सभी युवाओं को बढ़ चढ़ कर रहे हो रहा है इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के संस्थापक विशाल व सुनील ने बताया कि आज गाँव अजीजपुर में सिविल हॉस्पिटल यमुना नगर की टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 55 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया रक्तदान शिविर में आए सभी साथियों का दिल से धन्यवाद रक्तदान सीवीर में टीम के सभी मेंबर पर्व ,यतिन, हर्ष, सूरज, हर्ष धीमान , गुलशन का बहूत सहयोग रहा