2 रुपये से भी कम का था यह शेयर अब पहुंचा 170 रुपये के पार, पैसा लगाने वाले हुए मालामाल

पेनी स्टॉक्स का रिटर्न देने के मामले में जबर्दस्त रिकॉर्ड है। कई पेनी स्टॉक्स ऐसे रहे हैं, जिनमें सिर्फ लाख रुपये लगाने वाले लोगों को करोड़ों का फायदा हुआ है।

SEE MORE:

ऐसा ही एक पेनी स्टॉक इंडो काउंट इंडस्ट्रीज (Indo Count Industries) का है। एक समय यह शेयर 2 रुपये से कम का था और अब 170 रुपये के पार पहुंच गया है। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 10 साल से कम में 13,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

1 लाख रुपये के बन गए 1.3 करोड़ रुपये

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर 16 मार्च 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.26 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 फरवरी 2022 को बीएसई में 174.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 10 साल से कम में निवेशकों को 13,800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 16 मार्च 2012 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में वह पैसा 1.38 करोड़ रुपये के करीब होता।

 

  • 2 साल से कम में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 24.40 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 फरवरी 2022 को बीएसई में 174.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 2 साल में कम में इनवेस्टर्स को 715 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। यानी, अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में यह पैसा 7.15 लाख रुपये के करीब होता। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 314.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 113 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *