किसी इंसान की क्रूरता देख कर उसे कहा जाता है कि वह ‘जानवर’ बन चुका है. लोगों की ये धारणा बन चुकी है कि करुणा और दया केवल इंसानों के अंदर होती है लेकिन एक जानवर है जो समय समय पर ये बताता रहा है कि जानवर होते हुए भी वह इंसानियत के नियमों से वाकिफ भी है और उनका पालन भी करता है.
इंसानों को इंसानियत सिखा रहे हैं जानवर
कुत्तों को पहले भी वफादारी और समझदारी के लिए जाना जाता रहा है लेकिन इस बार इन्होंने साबित किया है कि ये बस इनका पेट भरने वालों के प्रति ही वफादार नहीं होते बल्कि अपने साथी कुत्तों के प्रति भी दया दिखने और साथ निभाने के लिए जाने जाते हैं. दरअसल इन दिनों कुछ कुत्तों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर शायद ही कोई इंसान ऐसा हो जिसकी आंखें और मन ना भर आए.
इनमें से एक कुत्ते की मौत हो चुकी है तथा बाकी के अन्य कुत्ते अपने साथी को अंतिम विदाई देने के प्रयास में लगे हुए हैं. ये सारे कुत्ते अपने मरे हुए साथी को दफनाने के लिए एक गड्ढे की तरफ ले जा रहे हैं और उस पर मिट्टी डाल कर उसे दफनाने की कोशिश कर रहे हैं. जिस तरह ये कुत्ते अपने साथी को दफना रहे हैं उससे ये साफ झलक रहा है कि वे अपने साथी से कितना लगाव रखते थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किये इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘क्या ये जानवर हैं?’ इस वायरल वीडियो में आप कुछ कुत्ते आपको दिखेंगे.