स्मैक सहित युवक काबू

0
32

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशअनुसार जिला में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है|एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक टीम तैयार की| इस टीम में उप निरीक्षक सुरेश कुमार.,उप निरीक्षक धर्म सिंह. एएसआई रणवीर, एएसआई जसबीर. मुख्य सिपाही अमित शामिल थे| यह पुलिस टीम कमानी चौक यमुनानगर पर मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजेश वर्मा उर्फ मक्खी पुत्र राजनीति प्रसाद  वासी हनुमान गेट शांति कॉलोनी जगाधरी का रहने वाला है और स्मैक बेचने का काम करता है और आज भी टी पॉइंट  ट्रैफिक पार्क यमुनानगर के पास स्मैक बेचने के लिए आया है| इस सूचना पर प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच भी मौका पर आ गए| पुलिस टीम जब टी पॉइंट ट्रैफिक पार्क पर पर पहुंची तो वहां खड़े एक नवयुवक  से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश वर्मा उर्फ मक्खी पुत्र राजनीति प्रसाद बताया| एथलेटिक कोच प्रवीण कुमार की निगरानी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.10  ग्राम  स्मैक बरामद हुई| आरोपी  राजेश वर्मा उर्फ मक्खी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया|आरोपी को आज अदालत मैं पेश किया जाएगा|