पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अपने पिछले बंद से 2.8 प्रतिशत फिसलकर 732.35 रुपये के ऑल टाइम लो लेवल के करीब पहुंच चुका है। बता दें कि पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और अभी शेयर 737.85 रुपये पर है।
कंपनी को 90,000 करोड़ रुपये का नुकसान
आज पेटीएम का मार्केट कैप (Paytm market cap) 50,000 करोड़ रुपये से कम होकर 47 हजार करोड़ रुपये पर आ गया। बता दें कि जब पेटीएम का आईपीओ (Paytm IPO) आया था तब उसका मार्केट कैप 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 47,851 करोड़ रुपये पर आ चुका है। यानी आईपीओ आने के बाद से कंपनी का मार्केट कैप 91,000 करोड़ रुपये घट चुका है। आपको बता दें पेटीएम आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है।
YTD में 600 रुपये तक गिर चुका है शेयर
कंपनी के शेयर इस साल अब तक 600 रुपये तक गिर चुके हैं। 3 जनवरी को इसका भाव 1399.80 रुपये पर था जो अब गिरकर 737.85 रुपये पर आ गया है। बता दें कि पेटीएम के शेयरों से लगातर इंवेस्टर्स पीछे हट रहे हैं। कंपनी के शेयरों पर लिस्टिंग के पहले दिन से ही बिकवाली हावी है।