टैक्स सेविंग के साथ बढ़िया रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट या बैंक FD, जानिए, कौन ज्यादा फायदेमंद

0
6

नई दिल्ली। टैक्स सेविंग के लिए कुछ दिन ही बचे हैं। चालू वित्त वर्ष में टैक्स देनदारी से बचने के लिए आप 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। अब सवाल पैदा होता कि कहां निवेश करना रिटर्न के लिहाज से बेहतर होगा। अगर, आप शेयर बाजार की हालत को देखते हुए जोखिम रहित निवेश करना चाहते हैं तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन सवाल पैदा होता है कि बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहां एफडी करना फायदेमंद होंगा? आइए, हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।

देश के बड़े बैंकों एसबीआई और एचडीएफसी बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर क्रमश: 5.40 और 5.60 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहे हैं। वहीं, पीएनबी 5 वर्षों में अपने एफडी पर 5.25 प्रतिशत की पेशकश करता है। वहीं, कुछ निजी बैंक जैसे आरबीएल बैंक 6.3%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.25%, डीसीबी बैंक 5.95% और करूर वैश्य बैंक 5.8% की दर से ब्याज दे रहा है।

अब अगर हम पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट की बात करें तो 5 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दर 6.7 प्रतिशत है। डाकघर सावधि जमा ब्याज का भुगतान सालाना किया जाता है लेकिन इसकी गणना त्रैमासिक रूप से की जाती है। यानी साफ है कि आप  बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट में करते हैं तो आपको टैक्स छूट के साथ ज्यादा ब्याज मिलता है। यानी पोस्ट ऑफिस में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद होगा।