यमुनानगर। युवती ने चार महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर उससे 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले की जांच इकोनोमिक सेल को सौंपी है।गांधी नगर निवासी हेमा ढिंगरा ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह यूके जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती थी। इसके लिए उसकी पंजाब के मोहाली स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड एकेडमी से बातचीत हुई। जिन्होंने उसे बताया कि यूके भेजने पर कुल 20 लाख रुपये खर्च आएगा। उसे स्ट्डी वीजा पर भेज दिया जाएगा। वह पढ़ाई के साथ वहां नौकरी करके दो लाख रुपये महीना कमा भी सकेगी। बातचीत होने के बाद आरोपी नवंबर 2019 में उनके घर आया। उन्होंने उसे पांच लाख रुपये, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिए। दिसंबर 2019 में एक इकरारनामा उनमें लिखित में हुआ। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग दिनों में 15 लाख रुपये भी आरोपी को दे दिए।
उसे विश्वास दिलाया गया कि उसका वीजा कभी भी लग सकता है। इसके बाद वह लगातार उनसे वीजा के बारे में बात करती रही। परंतु वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते। फिर वह लॉकडाउन का बहाना बनाकर वीजा नहीं लगने की बात कहने लगे। कुछ दिनों बाद उसे बताया गया कि उसकी वीजा की फाइल रद्द हो गई है। इसलिए उसका वीजा नहीं लग सकता। वीजा नहीं लगने पर उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। परंतु उसने रुपये देने से मना कर दिया और उसे धमकी देने लगे कि यदि वह दोबारा रुपये लेने उनके पास आए तो उसे जान से मार देंगे और झूठे केस में फंसवा देंगे। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब व हिमाचल प्रदेश के भी कई युवकों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रखी है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए। इस मामले की जांच अब इकोनोमिक सेल द्वारा की जाएगी।