मुंबई में CNG की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम, PNG 3.50 रुपये सस्ता, 31 मार्च से प्रभावी हैं रेट

0
5

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने गुरुवार को सीएनजी के खुदरा मूल्य में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप गैस के खुदरा मूल्य में 3.50 रुपये प्रति एससीएम की कमी की घोषणा की यह रेट शुक्रवार से प्रभावी है। एमजीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस पर वैट को 1 अप्रैल से 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत करने के परिणामस्वरूप, एमजीएल ने उपभोक्ताओं को पूरा लाभ देने का फैसला किया है। मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की खुदरा कीमत में 6 रुपये से 60 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) में 3.50 रुपये से 36 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है।

एमजीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी नियत समय में आपूर्ति की कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और इसके अनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी। इससे पहले दिन में केंद्र ने वैश्विक ऊर्जा दरों में वृद्धि के कारण 1 अप्रैल से शुरू होने वाले छह महीनों के लिए घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी से अधिक कर दी थी और इस कदम से रिलायंस, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को बहुत फायदा होगा।

 कीमतों में 80 पैसे की हुई ब़़ढोतरी

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 80–80 पैसे प्रति लीटर की ब़़ढोतरी की है। पिछले 10 दिनों में नौ दिन ये दोनों उत्पाद महंगे हुए। इस दौरान पेट्रोल में कुल 6.40 रपये और डीजल में 5.40 रपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 101.81 रपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत 87.67 रपये प्रति लीटर है। महाराष्ट्र और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं, जहां डीजल की कीमत अब सौ रपये को पार कर गई है। पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से गुरवार को भी संसद के बाहर और भीतर सरकार पर हमला किया गया।