बढ़े पेट्रोल या डीज़ल, मारुति ने ला दिया 32 KM के माईलेज  Swift Dzire, 1.5 रुपए प्रति KM का हैं खर्चा

AUTO: रूस यूक्रेन विवाद के मद्देनजर क्रूड ऑयल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. भारत में चुनाव भी खत्म हो चुका है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में पेट्रोल डीजल के दाम दोबारा से निर्धारित किए जाएंगे और इसमें एक बड़ी महंगाई दर्ज की जा सकती है.

 

भारत में ऑटो सेक्टर में लगातार लोगों के पॉकेट पर रनिंग कॉस्ट कम रहे इसके लिए विकल्प ऑटो कंपनियों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां के साथ-साथ सीएनजी गाड़ियों के वैरीअंट मार्केट में आ रहे हैं.

मारुति लाया 32 किलोमीटर का माइलेज.

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान गाड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर अपने पेट्रोल डीजल माइलेज के लिए अपने सेगमेंट में लोहा मनवा चुकी थी वहीं अब इसका कंपनी फिटेड सीएनजी वर्जन कंपनी के तरफ से लांच कर दिया गया है जिसका माइलेज लगभग 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम आंका गया है.

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.12 लाख रुपए रखा है जिसमें VXI मॉडल में लगी हुई S-सीएनजी कीट ग्राहकों को मिलेगी. अभी इस सेगमेंट में हुंडई की aura और टाटा की tigor जैसी गाड़ियां शामिल है. गाड़ी में लगभग चलाने की कीमत ₹1.50 प्रति किलोमीटर की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *