Ambala: आदमी पार्टी के नॉर्थ हरियाणा विंग के प्रवक्ता अधिवक्ता वरिन्देर कपूर ने पत्रकारो क़ो सूचित किया की बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने क़ो लेकर विचार विमर्श क़ो दो दिवस सम्मेलन देल्ही के शाह आडिटोरियम सिविल लाइन देल्ही में 22 और 23 मार्च को आयोजित किया गया ,इस में देश से आए 30 संगठनो ने संयुक्त रूप से भंग लिया ,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देश की बात फॉउन्डेशन के संस्थापक एवम केबिनट मन्त्री देल्ही सरकार श्री गोपाल राय जी ने की. इस का आयोजन केंद्रीय कॉर्डिनेटर कृष्णा यादव ने किया. देश की बात फॉउन्डेशन संगठन के संस्थापक गोपाल राय ने वर्तमान में बेरोजगारी की समस्या क़ो लेकर युवाओ में बेचानि और उनके माँ बाप का अपने बच्चो की रोजगार क़ो लेकर चिंतित रेहना पर और इस समस्या का हर रोज विकराल रूप धारण करते जाने पर और इस बेरोजगारी की समस्या के समाधान पर विचार विमर्श और इस पर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने क़ो संघर्ष छेडने पर एक राय बनाये गई. जिस पर इस में भंग ले रहे 30 संगठनो के लोगो ने एक सुर में सेह्म्ती दी. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी किसान विंग प्रभारी आदरणीय गजेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में हरियाणा किसानों के मुद्दों पर और उनके परिवारो के बच्चो क़ो लेकर राष्ट्रीय रोजगार नीति को लागू करने के लिए भी विचार रखे और अपने सुझाव भी दिए. जिसमें विभिन्न राज्यों से किसान प्रतिनिधि भी आए और अपने विचार मंच पर सांझा किए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आम आदमी पार्टी संयोजक आदरणीय गोपाल राय जी नए सभी आए संगठनों का आभार व्यक्त किया वह राष्ट्रीय रोजगार नीति पर जल्दी से जल्दी रणनीति तैयार करने का ऐलान करने क़ो जल्द इस मँच पर उपस्तिथ नेताओ और आए
किसानों के प्रतिनिधि से बात कर आगामी रूप रेखा सार्वजनिक करने की बात कही. कपूर ने बताया की इस समस्या क़ो लेकर बहुत संगठन आए और उन्होंने अपने विचार रखे जिनमें से हरियाणा से आए निरंजन राम गुर्जर, चौधरी हरभजन सिंह, वीरेंद्र आर्य, राज सिंह मलिक
गुरविंदर कंडेला, एडवोकेट बिरेंदर कपूर, दर्शन कौर जी इत्यादि किसान नेता,
दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अजय गोदारा जी, सीमा अग्रवाल जी, मिथिलेश शर्मा, साक्षी बंसल जी
रियाज भाई, रोहित राणा, विशाल दराल इत्यादि भी मौजूद रहे।