पार्किंग में खड़े-खड़े ही कट गया केंटर का टोल, टोल प्रबंधन ने मानी गलती, लौटाए पै


पार्किंग में खड़े-खड़े ही कट गया केंटर का टोल, गाड़ी मालिक ने टोल पर किया हंगामा, टोल प्रबंधन ने मानी गलती, लौटाए पैसे

SEE  MORE:

घरौंडा : शहर की नई अनाज मंडी में खड़े केंटर का फास्टैग से टोल कट गया। बिना टोल क्रॉस के 445 रुपए कटने से केंटर मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर केंटर मालिक बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंच गया।

फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर पहुंचें गाड़ी मालिक ने टोल बाउंसरों पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए है। गाड़ी मालिक का कहना है कि उसका केंटर चार महीने से मंडी में खड़ा हुआ है। बावजूद इसके टोल क्रॉस किए बिना ही टोल टैक्स काट लिया गया।

टोल प्रबंधन ने टोल ट्रांजेक्शन की गड़बड़ी को चेक किया तो पाया कि टीसी से गलती हुई है। टोल प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए गाड़ी मालिक को पैसे वापिस लौटाए।

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर वीरवार की देर शाम फास्टैग से हुए टोल भुगतान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। घरौंडा निवासी रामकुमार गुप्ता गड़बड़ी की शिकायत लेकर टोल कम्पनी के दफ्तर में पहुंच गए।

रामकुमार ने बताया कि उसका केंटर पार्किंग में खड़ा है लेकिन उसके फास्टैग से रात 8 बजकर 25 मिनट पर 445 रुपये का टोल टैक्स कट गया। रामकुमार का आरोप है कि टोल पर धांधली की जा रही है। आरोप है कि जब वह इस फर्जीवाड़े की शिकायत करने पहुंचा तो टोल के बाउंसरों ने उसके साथ गाली गलौच ओर अभद्र व्यवहार किया।

बॉक्स-

टोल प्रबंधन ने खंगाले कैमरें, गड़बड़ी का पता चलने पर मानी गलती, लौटाए पैसे-

बिना टोल क्रॉसिंग के फास्टैग से टोल कटने की शिकायत पर जब टोल कम्पनी के कम्प्यूटर और कैमरे खंगाले गए तो खुलासा हुआ कि टोल टैक्स काटे जाने में गड़बड़ी हुई है । टोल कम्पनी के मैनेजर रविन्द्र तोमर ने बताया कि टोल लेन में बैठे टीसी की गलती से गलत ट्रांजेक्शन हुई है ।

23 फरवरी की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर लिबर्टी कम्पनी की बस जिसका नम्बर एचआर 45बी4694 था उसका फास्टैग स्कैन नहीं हुआ। टोल बूथ के सिस्टम में गाड़ी नम्बर एंट्री करते हुए बूथ टीसी से गलती हुई। उसने बी की जगह सी टाइप कर दिया। इस गलती के कारण पार्किंग में खड़े रामकुमार गुप्ता केंटर नंबर एचआर45सी4694 के फास्टैग से 445 रुपये टोल कट गया। टोल मैनेजर ने कहा कि गलती मानते हुए यूजर के पैसे वापस किये गए है और टीसी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

वर्जन-

टोल के बूथ टीसी से गलत एंट्री हुई थी। जिसकी वजह से लिबर्टी की बस का टोल कटने की बजाय रामकुमार गुप्ता के केंटर के फास्टैग से टोल कट गया। यूजर को पैसे वापिस कर दिए गए है। टीसी के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

-रविंद्र तोमर, मैनेजर टोल कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *