अंधेरे से मुक्त होगा हरियाणा, अब प्रदेश में 5 करोड रुपए से लगेंगी LED लाइट

Delhi: हम जानते हैं अब हरियाणा के गांवों में भी बिजली की सुविधा मुहैया कराने पर काफी तेजी से काम चल रहा है। कई गांवों में भी बिजली पहुंचाई भी जा चुकी है। वहीं समय समय पर इस योजना पर काफी तेजी से काम भी चल रहा है। अब हाल ही में एक और योजना हरियाणा के गांवों के लिए शुरू की गई है। जिसमें अब हरियाणा के गांवों को भी एलईडी बल्बों से जगमग किया जाने वाला है।
इस बात के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल की मौजूदगी में बैठक भी की है। वहीं इस योजना के लिए 5 करोड़ का बजट भी पास कर लिया गया है। अब जल्द ही इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना का उद्देश्य गांवों में बिजली पहुँचाने के साथ साथ बिजली की खपत को कम करना भी है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।

हरियाणा के गांवों में लगेंगे एलईडी बल्ब

हरियाणा सरकार गांवों में भी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य गांवों में भी बिजली को पहुंचाने का है। अब हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से गांवो में एलईडी बल्ब लगाने का फैसला किया गया है। अब हरियाणा के गांवों में भी एलईडी बल्ब लगाए जाने वाले हैं जिससे हरियाणा के गांवों को भी बिजली की सुविधा मिल पाएगी और साथ ही साथ बिजली की खपत भी कम होने वाली है।

हाल ही में इसके लिए हाई पावर परचेज़ कमेटी की बैठक को भी आयोजित किया गया था। इस बैठक में ही सभी अधिकारियों ने मिलकर गांवों में एलईडी बल्ब लगाने का फैसला किया है। इस बैठक की अध्यक्षता भी बिजली मंत्री रणजीत सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा की गई। इस बैठक में एलईडी बल्ब लगाने वाली कई कंपनियों ने भी घिस्सा लिया था।

5 करोड़ की लागत से पूरी होगी ये योजना

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा अब कंपनी को भी फाइनल कर लिया गया है। मंत्री रणजीत सिंह के मुताबिक गांवों के लिए अब 5 करोड़ में एलईडी बल्ब खेरीदे जाने वाले हैं। वहीं कई कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई और साथ ही कंपनियों ने इसके लिए कुछ नेगोसिएशन भी किया था। इसके बाद पाँच करोड़ में इस डील को फाइनल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जो लाइटे गांवों की सड़क पर लगी हुई हैं उनसे बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है इसलिए अब गांवों में एलईडी बल्ब लगाने का काम चल रहा है। ऐसे में अब गांवों में भ बिजली की बचत की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *