यमुनानगर के सोनीपत में आतंकी पकड़े जाने के बाद पुलिस ने यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। इसके तहत ट्रेनों में सघन चेकिंग के साथ ही स्टेशन परिसर में भी गश्त बढ़ा दी गई है। विदित हो कि इससे पहले यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
जून 2015 में कैथल के दो लोगों ने खिजराबाद के एक व्यक्ति को फोन कर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने कॉल करने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पत्र भेजकर भी स्टेशन पर बम धमाका करने की धमकी दी जा चुकी है। इससे पूर्व भी ऐसे पत्र मिले हैं, जिसमें यमुनानगर, बराड़ा स्टेशनों को उड़ाने दी धमकी दी गई थी। यही कारण है कि सोनीपत में आतंकी धरे जाने के बाद अब यमुनानगर नगर जीआरपी और आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि यमुनानगर तीन राज्यों से सटा जिला है। यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश गाड़ियां उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य पूर्वोत्तर भारत में जाती हैं जिस कारण यह रूट बेहद व्यस्त भी है। दूसरी तरह उत्तरप्रदेश चुनाव के कारण भी इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ है।थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहती है, परंतु सोनीपत में आतंकी पकड़े जाने के बाद सुरक्षा और चौकस कर दी गई है। टीम बनाकर दिन रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आरपीएफ कंपनी कमांडर रमेश श्योराण ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ लगातार गश्त कर रही है। साथ ही सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।