Tata Group Vs Adani Group: एक एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुप दोनों आमने-सामने
SEE MORE :
- 8 दिन के भीतर ये 2 काम निपटा लेंगे तो फायदे में रहेंगे आप, वरना होगा बड़ा नुकसान
- CCSU Exam Admit Card date : इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया हाईकोर्ट का ऑडर
- खारवन की रहने वाली युवती ने किया सनसनीखेज खुलासा
दरअसल, टाटा पावर और अडानी पावर में 7000 करोड़ के महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन प्रोजेक्ट यानी एमईआरसी (MERC) पर जंग छिड़ गई है। अपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (Aptel) ने टाटा पावर (Tata power) द्वारा दायर एक याचिका को खारिज करते हुए अडानी पावर (Adani power) को नामांकन के आधार पर 7,000 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन अनुबंध देने के महाराष्ट्र बिजली नियामक के फैसले को बरकरार रखा है।
आप्टेल ने अपने आदेश में क्या कहा
आप्टेल ने अपने आदेश में कहा, “हम अपीलकर्ता के तर्कों में कोई दम नहीं पाते हैं और इस प्रकार, विषय परियोजना के संबंध में महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन यानी एमईआरसी (MERC) द्वारा किए गए आरटीएम मार्ग की पसंद पर आपत्तियों को खारिज करते हैं।” इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, रेग्युलेटर ने अडानी पावर को यह कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला नॉमिनेशन बेसिस पर लिया है। माना जा रहा है कि टाटा पावर इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। हालांकि, इस मामले को लेकर टाटा और अडानी दोनों की कंपनियों के कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।