दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का 75,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। सिसोदिया ने इसे ‘रोजगार बजट’ बताया। बोले- दिल्ली में अगले पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा की जाएंगी। बजट में नगरीय निकायों को 6,154 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
एजुकेशन के लिए 16 हजार 278 करोड़
बजट में शिक्षा के लिए 16,278 करोड़ रुपए रखे गए हैं। राजधानी के चिराग दिल्ली एरिया में स्कूल साइंस म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा बेघर बच्चों के बोर्डिंग स्कूल के लिए 10 करोड़ रुपए रखे हैं।
शहरी खेती को बढ़ावा
अवैध कॉलोनियों में नालों, गलियों, पानी के लिए 1,300 करोड़ रुपए दिए गए। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्मार्ट शहरी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। पूसा संस्थान के सहयोग से इसे जन आंदोलन में बदला जाएगा।
हेल्थ सेक्टर के लिए 9669 करोड़
बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 9,669 करोड़ रुपए रखे गए किए। बजट में बताया गया कि मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक के लिए 475 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए 1,900 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
100 करोड़ से डेवलप करेंगे पांच मशहूर बाजार
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नया इलेक्ट्रॉनिक शहर स्थापित किया जाएगा। नौकरियां पैदा करने के लिए दिल्ली में पांच प्रसिद्ध बाजारों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए। ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ में रिटेल बाजार को बढ़ावा देने, ‘दिल्ली होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल’ से थोक बाजार को बढ़ावा देने का प्रस्ताव है।
बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी
बजट में राजधानी में एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाने का प्रस्ताव है। इससे करीब 80,000 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इसे दिल्ली के बापरोला इलाके में स्थापित किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए 90 एकड़ में मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर भी बनाएंगे।
1.78 लाख लोगों को दी सरकार में नौकरियां
सिसोदिया ने कहा कि पिछले 7 साल में सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में 1 लाख 78 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी दी गई है। इसमें से 51 हजार 307 नौकरियां पक्की सरकारी नौकरियां हैं। दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज में 2500 से अधिक नौकरियां दी गई हैं। अस्पतालों में करीब तीन हजार से अधिक पक्की नौकरी दी गईं।
24 घंटे बिजली, बिल जीरो
सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। 75 फीसदी घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। मेट्रो लाइन का विस्तार हुआ है। गली-गली में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। युवाओं के लिए फ्री वाई-फाई नेटवर्क दे रहे हैं। व्यापार के लिए जीरो टैक्स, जीरो रेड पॉलिसी लागू की गई। ईज ऑफ डूइंग बिजनस की सुविधा दी गई।
सीएम बोले महंगाई और बेरोजगारी पर लगेगी लगाम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों को काबू में किया जा सकेगा। यह बजट इनोवेटिव और बोल्ड है।
बजट की अन्य खास बातें
रोजगार बाजार के लिए 20 करोड़ रुपए, 10 लाख वेंडरों को होगा फायदा
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शुरू होगा बिज़नेस ब्लास्टर प्रोग्राम
दिल्ली में हर साल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित होगा
बस डिपो और टर्मिनल्स में कई जगह पर शॉपिंग, फूड हब्स होंगे
नई स्टार्टअप नीति लागू करने के लिए बजट में ₹50 करोड़ का प्रावधान
अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए 1,900 करोड़ रुपए का प्रावधान