कोरोना वायरस (corona virus) के चपेट में आने की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) भी इससे अछूता नहीं है। इस चक्कर में बैंकों के बचत खाता या सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) और मियादी जमा खाते (Recurring Account), एफडी (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज (Interest) बहुत कम हो गए हैं। कम ब्याज मिलने की वजह से बैंकों की बचत योजनाएं (Bank Saving Schemes) ज्यादा आकर्षक नहीं रही गई है। ऐसे में अगर आप कम पैसे में ज्यादा मुनाफा (Return) पाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं।
जानकारों का कहना है कि जिसने बचाना (Saving) सीख लिया, उसने जीना सीख लिया। इसलिए आप रोज थोड़ा-थोड़ा बचायें (Small Saving) और उसे सही जगह निवेश (Investment) करें। यदि आप रोज महज 100 रुपये की छोटी रकम भी जमा करते हैं तो आप एक दिन 20 लाख रुपये का फंड (Fund) जमा कर सकते हैं। इस काम में आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बेहतर तरीके से मदद कर सकता है।
जानकारों का कहना है कि जिसने बचाना (Saving) सीख लिया, उसने जीना सीख लिया। इसलिए आप रोज थोड़ा-थोड़ा बचायें (Small Saving) और उसे सही जगह निवेश (Investment) करें। यदि आप रोज महज 100 रुपये की छोटी रकम भी जमा करते हैं तो आप एक दिन 20 लाख रुपये का फंड (Fund) जमा कर सकते हैं। इस काम में आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बेहतर तरीके से मदद कर सकता है।
इस दिनों रोजगार के अवसर सीमित हुए हैं, इसलिए सबकी आमदनी पर असर पड़ा है। ऐसे माहौल में यदि आप रोज 100 रुपये की भी बचत करते हैं तो यह महीने में 3,000 रुपये हो जाएगा। आप इस 3,000 रुपये को हर महीने कसी बेहतर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund scheme) की स्कीम के सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP में डाल सकते हैं। यह निवेश आपको लगातार 15 साल तक करना होगा। इस समय बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल में 15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है। अगर इतना ही रिटर्न आपको मिलता रहे तो 15 साल बाद आपके पास 20 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।
अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 3,000 रुपये का निवेश करते हैं और यह निवेश लगातार 15 साल तक चलता रहता है तो आपका लक्ष्य पूरा हो सकता है। 15 साल बाद आपका कुल निवेश 5.40 लाख रुपये का होगा। यदि आपके फंड मैनेजर का पर्फोंमेंस बेहतर रहा तो 15 साल बाद आपके एसआईपी की कुल वैल्यू 20 लाख रुपये की हो जाएगी। मतलब कि 14.60 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
किसी आम निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका SIP ही है। इस तरीके से निवेश करने से अच्छी एवरेजिंग हो जाती है, जिससे घाटे का खतरा घट जाता है। ऐसा होने पर बढ़िया रिटर्न की भी संभावना बढ़ जाती है। इसे आसानी से यूं समझें कि इस समय उठा-पटक का दौर चल रहा है कि किसी खास दिन में आप संपूर्ण रकम नहीं लगा कर पूर्व निर्धारित तरीके से निवेश करते हैं। इससे जिस दिन सेंसेक्स गिरता है, उस दिन भी निवेश होता है और जिस दिन चढ़ता है,उस दिन भी।
म्यूचुअल फंड रिटर्न (Mutual found return)की बात करें तो कुछ कई बेहतर स्कीम्स ने 15 साल में 15 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं। इनमें कई फंडों का नाम आता है। लेकिन, हम निवेशकों की सुरक्षा को देखते हुए किसी फंड का नाम नहीं दे रहे हैं। यहां, एक बात ध्यान देने योग्य है कि निवेश किसी एक फंड में अपनी पूरी राशि नहीं लगायें। यदि आप हर महीने 3,000 रुपये का निवेश कर रहे हैं तो इसे 1,000 रुपये करके तीन हिस्से में बांट दें और तीन अलग अलग फंड में लगायें।