शुरू होने वाला है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर, हरियाणा में 90 प्रतिशत प्रोजेक्ट कंपलीट हुआ

नई दिल्ली: दरअसल हाल ही में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। हाल ही में ये खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे के कई हिस्सों को अगले महीने से लोगों के लिए खोला जा सकता है। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे का काम काफी तेजी से चला रहा है वहीं हरियाणा में भी ये एक्सप्रेस वे पाँच पैकेज में बन रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि हरियाणा में पैकेज 2 से 4 तक का काम 90% पूरा हो चुका है।

मेवात से अलवर तक तैयार है एक्सप्रेस वे

जानकारी के मुताबिक एनएचएआई द्वारा मई महीने में मेवात से अलवर तक 73 किमी के रास्ते को आम लोगो के लिए शुरू करने की तैयार चल रही है। वहीं इस एक्सप्रेस वे के कई हिस्सों को अप्रैल में ही खोल दिया जाएगा। ऐसे में अब यात्री भी इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं जिससे कई लोगों का सफर करना आसान हो जाएगा। वहीं दिल्ली एनसीआर वालों को इसका काफी फायदा मिलने वाला है।

इस रास्ते पर अगले महीने से दौड़ेंगे वाहन

दरअसल इस एक्सप्रेस वे के कई हिस्से है जिनका काम अब लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में कई जगहों पर अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के फ़िरोज़पुर झिरका से अलवर के बीच वाले मार्ग पर अप्रैल से ही वाहन फ़र्राटा भरने वाले हैं। इसके साथ साथ गुड़गाँव में सोहना रोड पर बनाए गए स्टार्टिंग पॉइंट से मेवात तक का काम भी अंतिम चरणों में ही है। इस मार्ग पर भी जल्द ही यात्री सफर कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे से गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को भी जोड़ा जा रहा है।

फ़रीदाबाद से एंट्री और एग्जिट की सुविधा

बता दें कि दिल्ली में भी इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए दो एंट्री और एग्जिट बनाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक इसका पहला पॉइंट महारानी बाग डीएनडी फ्लाईओवर पर होने वाला है। वहीं दूसरी एंट्री कालिंदीकुंज मीठापुर रोड पर बनाई जा रही है। वहीं हरियाणा के फ़रीदाबाद से भी एंट्री और एग्जिट की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को भी इस एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाने वाला है।

जेवर हवाई अड्डे से भी जुड़ेगा ये एक्सप्रेस वे

बता दें कि केएमपी एक्सप्रेस वे तक इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को तीन हिस्सों में बनाया जाने वाला है। वहीं इस एक्सप्रेस वे को जेवर हवाई अड्डे से भी जोड़ने का काम चल रहा है। इसके लिए 30 किमी की सड़क बनाई जाएगी। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 1350 किमी है जिसका काम जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *