Online GST Registration: आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं GST रजिस्ट्रेशन, जानें- क्या है पूरा प्रोसेस

Online GST Registration: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार का व्यवसाय पर खासा जोर रहा है. राज्यभर में व्यवसाय के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) करना अनिवार्य हो गया है. जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax). अगर किसी का व्यवसाय का टर्नओवर 20 लाख से ज्यादा है तो उसके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. ऐसे में जीएसटी के दायरे में आने के तीस दिनों के अंदर व्यवसायी को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. अब हर जगह जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन (Online GST Registration) कैसे करें.

ये है प्रोसेस-
-पहले इसके अधिकारी वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ पर जाएं
-इसके बाद Form GST REG-01 के पेज पर जाएं
-Form GST REG-01 के पेज पर फार्म के Part-A को भरें
-Part-A में अपना PAN, mobile number, E-mail ID भर कर Submit पर क्लिक करें
-Part-A का फार्म जमा होने के बाद PAN नंबर वेरिफाइ किया जाएगा
-PAN नंबर वेरिफाइ करने के लिए मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें
-इसके बाद आपके मेल और मोबाइल नंबर पर Application Reference Number-ARN आएगा
-अब आप फार्म के अगले भाग यानि Part-B को भरें
-Part-B के फार्म में आपको अपनी पहचान और व्यवसाय से जुड़े कागजात की कॉपी देनी होगी (आपके कागजात का साइज 1 MB से 100 KB के बीच हो)
-सभी कागजात अपलोड करने के बाद सबमीट करें
-इसके अलावा अतिरिक्त जानकारी के लिए GST REG-03 फार्म जारी होगा
-फार्म जारी होने के सात दिन के अंदर आपको GST REG-04 फार्म भरकर Submit करना होगा
-इसके बाद तीन दिनों में GST  REG-06 में रजिस्ट्रेशन फार्म जारी होगा
-इसके अलावा अगर फार्म में पूरी या सही जानकारी नहीं दी गई तो GST  REG-05 माध्यम से रजिस्ट्रेशन रद्द होगा
Stock Tips: हालिया करेक्शन के बाद SBI, HDFC और Canara Bank समेत इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, ब्रोकरेज फर्म को तेजी की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *