हर साल तमाम स्टील प्लांट से कई मिलियन टन कचरा (steel waste) निकलता है। अब इस कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो रहा है। गुजरात में देश की पहली स्टील सड़क (Steel Road in Gujarat) बनाई गई है। स्टील के कचरे से बनी ये 1 किलोमीटर लंबी स्टील सड़क 6 लेन की है।
हाइलाइट्स
- हर साल तमाम स्टील प्लांट से कई मिलियन टन कचरा निकलता है
- अब इस कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो रहा है
- गुजरात में देश की पहली स्टील सड़क बनाई गई है
- स्टील के कचरे से बनी ये 1 किलोमीटर लंबी स्टील सड़क 6 लेन की है
नई दिल्ली: गुजरात में देश की पहली स्टील सड़क (Steel Road in Gujarat) बनाई गई है। नाम से भले ही ऐसा लग रहा हो कि ये सड़क स्टील की होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, हर साल तमाम स्टील प्लांट से कई मिलियन टन कचरा (steel waste) निकलता है। स्टील प्लांट से निकले इस कचरे के कई पहाड़ तक बन गए हैं। अब सरकार इस कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में कर रही है, जिससे कचरे से तो निजात मिलेगी ही, विकास कार्य भी होगा।
काफी दिनों की रिसर्च के बाद गुजरात में देश की पहली स्टील सड़क बनाई गई है। स्टील के कचरे से बनी ये स्टील सड़क 6 लेन की है। अभी सिर्फ ट्रायल किया जा रहा है, इसलिए सिर्फ 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन की सड़क बनाई गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में हाइवे बनाने में स्टील के कचरे का इस्तेमाल होगा।