अक्सर आप लोगों ने देखा या सुना होगा की नशे की रोकथाम को लेकर प्रशासन जाग गया है , लेकिन प्रशासन के साथ साथ ग्राम पंचायत व कमेटी भी जागरुक हो गई है , जानिए क्या है पूरा मामला
SEE MORE:
- क्लीनिक में प्रेमी को दिल दे बैठी थी पत्नी,फिर पति ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम
- पंजाब चुनाव: पुलिस ने मोगा मतदान केंद्र पर सोनू सूद की एसयूवी जब्त की
- हल्का घरौंडा की सीमा पर लगते गांव राणामाजरा की पंचायत ने गांव के सदस्यों के साथ मिलकर बनाई कमेटी ने नशे पर रोक लगाने का निर्णय लिया है , आपको बता दें कि आज के समय में नौजवान व अन्य युवा नशे की तरफ तेजी से बढ़ रहें हैं , लेकिन आज कुछ नया मामला सामने आया है जिसको लेकर नशे पर रोक लगाने संबंधी ग्राम पंचायत ने कमेटी बनाकर नशें की रोकथाम के निर्णय लिया गया ।
- लगातार शिकायत मिलती रहीं की युवा व अन्य सुल्फा , गांजा , स्मैक जैसी नशे के शिकार हो रहे हैं जोकि स्वस्थ के लिए बहुत ही हानिकारक व जानलेवा है , बढ़ती उम्र के साथ युवा व अन्य लोग नशे के आदी बनते जा रहे हैं जिसके कारण उनकी जान भी जा सकती है और बर्बादी का कारण बन सकता है ।
- कमेटी ने बताया कि हम सदस्यों की तरफ से घरौंडा से राणामाजरा जाने वाली सड़क के बीचोबीच रोजाना नाका लगाया जाता है , जिसमें शक के दायरे में रास्ते में युवाओं के वाहनों को रोककर चैकिंग की जाती है , अगर जिस व्यक्ति से ऐसे नशीले पदार्थ बरामद होते हैं तो उस आरोपी को पुलिस व अन्य प्रशासन को सौंप दिया जाता है ।
- कमेटी की अपील कोई भी आम नागरिक व अन्य नशें से दूर रहें और इस रोकथाम जरूर लगाएं
- इस मौके पर गुल्लू चौहान , बिल्लू , शौकत , सलीम , जमसेद , दिपांशु रोहिल्ला , गौरव व अन्य मौजूद रहे