नई दिल्ली, । दिल्ली के लिए उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइस जेट कुशीनगर से कोलकाता के लिए भी हवाई सेवा देगी। कंपनी कोलकाता के लिए 27 मार्च से उड़ान शुरू कर रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ग्रीष्मकालीन हवाई सेवाओं की समय सारिणी में इसे शामिल किया है। साथ ही कुशीनगर-दिल्ली उड़ान सेवा को छह से बढ़ाकर सप्ताह में सातों दिन कर दिया है। इस तारीख से दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट शुरू हो रही है।
27 मार्च से शुरू होने उड़ान सेवा में विमान कोलकाता से 13:35 बजे टेकआफ कर 15:20 बजे कुशीनगर लैंड करेगा। यहां से 15:40 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरकर वहां पर 17:40 बजे पहुंचेगा। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दोनों सेवाओं को निर्धारित शेड्यूल में शुरू करने की अनुमति दे दी है।