Multibagger stocks list 2022: अगर आप इस साल के मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stock list) की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। आज हम आपको साल 2022 के 4 मल्टीबैगर पेनी स्टाॅक्स (penny stocks list for 2022) के बारे में बता रहे हैं, जिसने अबतक 52 ट्रेडिंग सेशंस में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न (Stock return) दिया है।
1. SEL Manufacturing: एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर 44.40 रुपये (बीएसई पर 3 जनवरी 2022) से बढ़कर 529.55 रुपये पर पहुंच गया है। SEL Manufacturing के शेयर इस शेयर साल 2022 में अब तक 1,092.68% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। यानी इस शेयर ने 2022 के अब तक के 52 कारोबारी सत्र में ही निवेशकों को हजार गुना से ज्यादा का फायदा कराया है। अगर एक कोई निवेश इस शेयर में इस साल 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यह रकम 11.92 लाख रुपये होती।