रूस-यूक्रेन में जारी भीषण युद्ध से आज शेयर बाजार धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 53000 के नीचे और सोना 53000 के पार हो गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 81 पैसे टूटकर 76.98 पर आ गया। जबसे युद्ध शुरू हुआ है तब से निवेशकों की पूंजी लगातार कम हो रही है। ऐसे में टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल के शेयर भी निवेशकों को कंगाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कई सत्रों से लग रहे लोअर सर्किट के कारण यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये से 97.60 रुपये पर आ गया है। आज यानी सोमवार को भी यह 5 फीसद की लोटर सर्किट पर है। एनएसई पर 13,20,282 शेयर बिकने को तैयार हैं, लेकिन खरीदार कोई नहीं। इस स्टॉक में केवल सेलर ही दिख रहे हैं।
इतनी गिरावट के बावजूद इस टेलीकॉम शेयर ने पिछले 6 महीने में 187 फीसद का रिटर्न दिया है। बाजार की गिरावट के बजाय कंपनी के तीमाही परिणाम के बाद इसमें नुकासान जारी है। पिछले 1 महीने में यह अपने निवेशकों को 43.32 फीसद का नुकसान करा चुका है।
अगर इस साल की बात करें तो यह अबतक 54.95 फीसद तक टूट चुका है। हलांकि एक साल पहले, जिसने भी इसमें पैसा लगाकर रखा है, वह अभी 584 फीसद के मुनाफे में है। 4 मार्च 2021 को टीटीएमएल के शेयर का मूल्य 14.60 रुपये का था और अभी भी यह 97.60 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)