देश में 1 से 15 मार्च के दौरान लोगों ने जमकर भरवाए पेट्रोल-डीजल, फुल कराईं टंकी, जानें क्या रही बड़ी वजह

Petrol Diesel Sale: जानें ऐसा क्या हुआ कि बीते 1 से 15 मार्च के दौरान पेट्रोल पंप डीलरों से लेकर आम लोगों ने भी पेट्रोल-डीजल के टैंक जमकर फुल कराए. इसके पीछे बड़ी वजह है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी.

Petrol Diesel Sale: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद वाहन ईंधन के दाम बढ़ने की अटकलों के कारण मार्च माह के पहले 15 दिन देश में पेट्रोल, डीजल की बिक्री महामारी-पूर्व के स्तर को पार कर गई है. दाम बढ़ने की आशंका से उपभोक्ताओं और डीलर ने अपने टैंक पूरी तरह भरवाए हैं. ऐसा माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इसके चलते डीलरों के साथ आम लोगों ने भी अपने टैंक पूरी तरह भरवाए हैं.
दाम बढ़ने की आशंका के बीच ‘जमाखोरी’ से मार्च में पेट्रोल, डीजल की बिक्री में उछाल

उद्योग से प्राप्त आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 फीसदी बाजार पर नियंत्रण रखने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री एक से 15 मार्च के बीच 12.3 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी और 2019 की तुलना में 24.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की सालाना आधार पर बिक्री 23.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 35.3 लाख टन और 2019 के मुकाबले 17.3 फीसदी ज्यादा रही.

साल दर साल बढ़ी है बिक्री 

आंकड़ों के मुताबिक 1 से 15 मार्च 2020 के दौरान हुई बिक्री के मुकाबले इस वर्ष पेट्रोल 24.3 फीसदी ज्यादा और डीजल 33.5 फीसदी ज्यादा बिका. वहीं पिछले महीने के मुकाबले पेट्रोल की बिक्री 18.8 फीसदी ज्यादा और डीजल की सेल 32.8 फीसदी ज्यादा रही.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जहां आम जनता ने घबराहटपूर्ण खरीदारी की, वहीं पेट्रोल पंप डीलर भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कीमतों में बढ़ोतरी की स्थिति में मुनाफा कमाने के लिए न केवल अपने स्टोरेज टैंक बल्कि टैंकर ट्रक भी पूरी तरह भरवाए. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा था कि कुछ इस तरह की टिप्पणियां आई हैं कि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले अपनी गाड़ियों के टैंक पूरी तरह भरवाने चाहिए. इसी के बाद ईंधन की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.

133 दिनों से नहीं बढ़े दाम

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. इस दौरान कच्चे तेल का दाम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा है. इसके बावजूद आज लगातार 133वां दिन है जब वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *