Nitin Gadkari to Sugar Industry: SEIC 2022 कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘यह साल काफी दिनों के बाद चीनी इंडस्ट्री के लिए अच्छा साल रहा है, क्योंकि सालों बाद इस क्षेत्र ने निर्यात भी किया. चीनी मिलों की हालत ठीक है.
Nitin Gadkari to Sugar Industry: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को चीनी इंडस्ट्रियों (Sugar Industry) को निर्देश देते हुए कहा कि, ‘शुगर प्रोडक्शन को कम कर एथनॉल उत्पादन पर ज्यादा फोकस करें. ऐसा इसलिए ताकी शुगर इंडस्ट्री को काफी बेहतर बनाया जा सके.
मुंबई में हुए SEIC 2022 कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘यह साल काफी दिनों के बाद चीनी इंडस्ट्री के लिए अच्छा साल रहा है, क्योंकि सालों बाद इस क्षेत्र ने निर्यात भी किया. चीनी मिलों की हालत ठीक है. हिंदुस्तान में शुगर केन का प्रोडक्शन भी बढ़ रहा है.’