बिहार बोर्ड ​ने जारी किए इंटर की परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार ​करें चेक

​बिहार बोर्ड द्वारा इंटर 2022 का रिजल्ट ​बुधवार को जारी कर दिया ​गया है​.​ ​छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

​बिहार बोर्ड द्वारा ​12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर ​दिए गए हैं​.​ ​​बिहार बोर्ड​ द्वारा इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ​जारी किया गया है.​ ​​छात्र-छात्राएं ​​ रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर ​जाकर देख सकते हैं.

​रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया था. बीएसईबी ने 26 फरवरी को कक्षा 12 के परिणाम के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू किया था और ये 8 मार्च 2022 को समाप्त हो गया था। मूल्यांकन राज्य में बोर्ड द्वारा आवंटित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार इंटर के परीक्षार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. छात्र-छात्राओं को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना होता है.

एसएमएस से  बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे छात्र अपने फोन के मैसेज में टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.  इसके बाद ये मैसेज 56263 पर भेज दें. इतना करते ही कुछ देर बाद आपका बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा. यहां से इसे चक करके सेव कर लें. इसके अलावा  किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए छात्र onlinebseb.in, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com  वेबसाइट्स पर जा सकते हैं.

​आर्ट्स टॉपर्स
छात्र का नाम  रैंक
​​संगम राज 1
श्रेया कुमारी 2
रितिका रत्ना 3
रत रानी कुमारी 4
शराफत आलम 5
ममता कुमारी 5

साइंस टॉपर्स

 

छात्र का नाम  रैंक
सौरव कुमार 1
​​अर्जुन कुमार 1
​​राज रंजन 2
​​सेजल कुमारी 3
विष्णु कुमार 4
शुभम कुमार 4
संजीत कुमार 4
लोकेश कुमार 4
गौतम कुमार झा 4
स्वाति कुमारी 4
अंशुल कुमार 5
विद्यानंद कुमार 5
शिवदयाल कुमार 5

​कॉमर्स टॉपर्स

छात्र का नाम  रैंक
अंकित कुमार गुप्ता  1
विनीत सिन्हा  2
पीयूष कुमार  2
मुस्कान सिंह  3
अंजलि कुमारी  3
सुधांशु रंजन  4
एमडी ​​​आकिब 5
एमडी इंतेखाब आलम 5
एमडी अम्मार अशहद 5
कमलेश मुखिया 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *