शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट, फ‍िर भी रॉकेट की तरह भागा बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर

24 मार्च को खुलेगा FPO

आपको बता दें रुचि सोया (Ruchi Soya) के बोर्ड ने करीब 4,300 करोड़ रुपये के FPO के लिए रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दी है. कंपनी के मुताबिक इश्यू 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा. इस खबर के बाद से रुचि सोया के शेयरों में दो द‍िन से तेजी देखी जा रही है.

2 दिन में जबरदस्‍त फायदा

रुचि सोया का शेयर (Ruchi Soya stock price) मंगलवार को 123.25 अंक की तेजी के साथ 1,087 रुपये पर पहुंच गया. कारोबारी सत्र के दौरान यह एक समय 1,144.70 रुपये तक पहुंच गया था. इससे पहले शुक्रवार को शेयर 803.15 रुपये पर बंद हुआ था. यानी दो द‍िन में ही शेयर ने 803 रुपये से लेकर 1,087 रुपये तक का सफर तय क‍िया है. दो द‍िन में इसमें करीब 35 प्रत‍िशत की तेजी आई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *