ओला एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) की कीमत में इजाफा होने जा रहा है। कंपनी इसे अगली विंडो खुलने पर ज्यादा कीमत में बेचेगी। अभी ओला एस 1 प्रो की कीमत 129999 लाख रुपये है। 18 मार्च के बाद बेंगलुरु स्थित मोबिलिटी फर्म ने इसकी कीमतों में वृद्धि करने की जानकारी दी है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ग्राहक इस स्कूटर को ओला ऐप के जरिए ही खरीद सकते हैं। उन्होंने ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की दूसरी और तीसरी खरीद के लिए खरीदारों को धन्यवाद दिया है
ओला ने होली त्योहार को देखते हुए ओला एस1 प्रो को गेरुआ रंग पेश किया है। गेरुआ कलर वाला ओला एस1 प्रो सिर्फ 17 और 18 मार्च को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। स्कूटर के ऑर्डर ओला ऐप पर किए जा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि ओला एस 1 प्रो के इन नए ऑर्डर का डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगा, जिन्हें सीधा ग्राहकों के घर पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा ओला ने अपने स्कूटरों के लिए नए अपडेट की भी घोषणा की है। यह अपडेट इसके पर्फोर्मेंस में सुधार करेगा और मूवओएस 2.0 अपडेट के साथ नए फीचर्स को भी जोड़ेगा।