टॉप-10 कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किसने कितना लाभ कमाया/ICIC BANK

देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से बीते सप्ताह सिर्फ ICIC BANKआईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन कम हुआ जबकि बाकी सभी का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है। इनमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस को हुआ है। इसका बाजार मूल्यांकन 49492.7 करोड़ रुपये बढ़ा है।

नई दिल्ली, । देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ सिर्फ आईसीआईसीआई बैंकICIC BANK अकेला था, जिसका बाजार मूल्यांकन घटा है। बता दें कि पिछले हफ्ते बेंचमार्क सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 फीसदी उछला था। हालांकि, यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण बाजार पूरे सप्ताह अस्थिर रहा था लेकिन इसके बावजूद यह बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

अगर सबसे पहले उन कंपनियों की बात करें,ICIC BANK जिनके बाजार मूल्यांकन (एमकैप) में उछाल आया है, तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सबसे ऊपर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 49,492.7 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 16,22,543.06 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरे नंबर पर इंफोसिस है, जिसका मूल्यांकन 41,533.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,66,447.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 27,927.84 करोड़ रुपये बढ़कर 13,31,917.43 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 22,956.67 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,586.05 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 17,610.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,853.02 करोड़ रुपये बढ़कर 7,74,463.18 करोड़ रुपये हो गया।

अगर टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो रिलायंस इसमें नंबर एक पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *