निवेश की बात:कम रिस्क के साथ चाहिए FD से ज्यादा रिटर्न तो ब्लूचिप फंड्स में कर सकते हैं निवेश, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें

इन दिनों अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं लेकिन आपको इसके बारे में सीमित जानकारी है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कम रिस्क के साथ इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लूचिप फंड कैटेगिरी सही रहेगी। यहां आपको कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हम आपको ब्लूचिप फंड के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करके फायदा कमा सकें।

ब्लूचिप फंड क्या हैं?
ये लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ही हैं, हालांकि कुछ लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ लिया है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रू ब्लूचिप फंड, SBI ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड। इसके अलावा लार्ज एंड मिड कैप सेग्मेंट से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड हैं।

इसमें कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न
ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं कि जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, विशेषतौर पर लंबे समय में कम ही रहती है। लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए निवेशकों से जुटाई गई रकम का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी है।

इसमें किसे करना चाहिए निवेश?
ब्लूचिप फंड्स में उन निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी जाती है, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं। इन स्कीम्स में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए।

हालांकि इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है इसीलिए आप जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि छोटे समय मे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का असर आपके निवेश पर अधिक पड़ सकता है जबकि लंबे समय मे यह खतरा कम हो जाता है।

SIP के जरिए निवेश करना रहेगा सही
म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने की वजाए सिस्टमेंटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP द्वारा निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है क्योंकि इससे इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।

इन ब्लूचिप फंड्स ने बीते सालों में दिया अच्छा रिटर्न

फंड का नाम पिछले 1 साल का रिटर्न (%) पिछले 3 साल में सालाना औसत रिटर्न (%) पिछले 5 साल में सालाना औसत रिटर्न (%)
ICICI प्रुडेंशियल ब्लूचिप फंड 23.9 16.6 14.2
LIC MF लार्ज कैप फंड 20.1 16.2 13.1
टाटा लार्ज कैप फंड 22.2 15.8 12.8
कोटक ब्लूचिप फंड 18.6 17.4 13.8
SBI ब्लूचिप फंड 17.8 15.6 12.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *