परमिट नहीं होने के कारण ब्रिटेन में बंद होंगे क्रिप्टो ATM

क्रिप्टो ATM प्रोवाइडर Gidiplus के खिलाफ एक कोर्ट के फैसले के बाद ब्रिटेन में 80 से अधिक क्रिप्टो ATM मशीनों की पहचान की गई है

ब्रिटेन के अलावा कुछ अन्य देशों में भी क्रिप्टो ATM हैं

ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (FCA) ने सभी क्रिप्टो ATM को तुरंत सर्विसेज बंद करने का आदेश दिया है. FCA का कहना है कि किसी भी रजिस्टर्ड क्रिप्टो एसेट फर्म को ATM सर्विसेज देने की अनुमति नहीं है. इसका मतलब है कि ये गैर कानूनी हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसियों को क्रिप्टो ATM प्रोवाइडर्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है क्योंकि ये डिजिटल एसेट्स से जुड़े ब्रिटेन के कानूनों और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

क्रिप्टो ATM प्रोवाइडर Gidiplus के खिलाफ एक कोर्ट के फैसले के बाद ब्रिटेन में 80 से अधिक क्रिप्टो ATM मशीनों की पहचान की गई है. FCA ने एक स्टेटमेंट में कहा, “ब्रिटेन में क्रिप्टो एसेट एक्सचेंज सर्विसेज देने वाले क्रिप्टो ATM को FCA के पास रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही ब्रिटेन के मनी लॉन्ड्रिंग रेगुलेशंस (MLR) का पालन करना होगा. किसी भी रजिस्टर्ड क्रिप्टो एसेट फर्म को क्रिप्टो ATM सर्विसेज देने की अनुमति नहीं दी गई है.” हाल के वर्षों में ब्रिटेन में क्रिप्टो ATM इंस्टॉल किए जाने की इमेज कई बार ट्विटर पर दिखी हैं. ब्रिटेन ने क्रिप्टो सेगमेंट को लेकर अभी तक सतर्क रवैया रखा है. इसने क्रिप्टो को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके साथ ही डिजिटल फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क भी बनाया जा रहा है.

FCA ने बताया, “हम लोगों को नियमित तौर पर यह चेतावनी देते हैं कि क्रिप्टो एसेट्स रेगुलेटेड नहीं हैं और इनमें रिस्क अधिक है जिसका मतलब है कि कोई गड़बड़ी होने पर लोगों के पास कोई सुरक्षा नहीं है. इस वजह से लोगों को इनमें इनवेस्टमेंट करने पर अपनी पूरी रकम गंवाने के लिए तैयार रहना चाहिए.” FCA के हाल के एक सर्वे में पता चला था कि क्रिप्टो इनवेस्टर्स में से 69 प्रतिशत का यह मानना है कि ये एसेट्स FCA के नियंत्रण के तहत आते हैं. इसके बाद FCA ने अधिक रिस्क वाले इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के खिलाफ कड़े नियम बनाने  का फैसला किया था.

ब्रिटेन के अलावा कुछ अन्य देशों में भी क्रिप्टो ATM हैं. अमेरिका में बिटकॉइन ATM की संख्या बढ़ रही है. वॉलमार्ट ने पिछले वर्ष अमेरिका में कुछ स्टोर्स में 200 बिटकॉइन ATM इंस्टॉल करने की घोषणा की थी. इनसे लोग बिटकॉइन खरीद सकेंगे. अल साल्वाडोर में लोग बिटकॉइन ATM से बिटकॉइन खरीदने के अलावा इसे सामान्य करंसी में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने पिछले वर्ष लोगों को क्रिप्टो ATM का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *