3,350 रुपये तक जाएगा टाइटन का शेयर
MACQUARIE ने TITAN पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 3,350 रुपये रखा है। उनका कहना है कि इसे मार्केट शेयर बढ़ने का फायदा मिलेगा। वहीं मजबूत डिमांड के चलते मुनाफे का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। इसके साथ ही डायमंड और सोने का प्राइस आउटलुक कंपनी के पक्ष में है।
ICICI Direct का टारगेट प्राइस- 2860 रुपये
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने टाइटन कंपनी के लिए 2860 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयर 3 महीने में 2860 तक पहुंच सकते हैं।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा, “स्टॉक अल्पावधि में ₹2900 प्रति स्तर तक जा सकता है। हालांकि, कोई भी इस काउंटर को ₹3000 से ₹3200 के प्रत्येक स्तर के मध्य से दीर्घकालिक लक्ष्य के लिए रख सकता है।”अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने टाटा समूह की इस कंपनी में निवेश किया है। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,57,10,395 शेयर या 4.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 टाइटन के शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है।